किसी girl या महिला की खूबसूरती की तारीफ़ shayari से करना भी उनका सम्मान करना हैं। हर लड़की सम्मान की हकदार होती हैं। हम लड़की की smile, eyes और beauty की तारीफ करते है। जरूरी नही है कि किसी महिला या लड़की के शरीर की ही तारीफ़ की जाए। किसी लड़की की स्माइल, तो किसी की आंखे, तो किसी की आवाज अच्छी होती हैं। एक अच्छा इंसान ही किसी लड़की या महिला की असली khubshurati समझ सकता है और उसे अपने शब्दों में बयाँ करता हैं।
❤हर रिश्तें का मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तों का नाम नहीं होता।
ढूंढा हैं दिल की रौशनी से आपको, आपके जैसा दोस्त आम नहीं होता।❤
![]() |
Tareef shayari |
❤हर रिश्तें का मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तों का नाम नहीं होता।
ढूंढा हैं दिल की रौशनी से आपको, आपके जैसा दोस्त आम नहीं होता।❤
हम किसी महिला या लड़की की खूबसूरती की तारीफ कैसे कर सकते है ?
किसी लड़की की तारीफ करना है तो उसकी सबसे पहले इज्जत करना सीखें वही उसकी तारीफ होंगी। आप किसी लड़की के काम की tareef करके उसे motivate कर सकते हैं। आप शायरी द्वारा भी उसकी तारीफ कर सकते हैं। आप उसके काम, उसकी आँखों, उनके बालों, smile, और उसके व्यवहार की तारीफ भी शायरी द्वारा कर सकतें हैं।
किसी Beautiful लड़की या महिला की तारीफ के ऊपर कुछ लोगो द्वारा लिखी गईं चंद lines हिंदी में उपलब्ध हैं।
1. हुआ फिर यूँ कि उठ कर नींद में चलने लगा था मैं.
बताया था किसी ने ख़्वाब में तेरा पता मुझ को.....
2. तकिये पर अश्क़ देख कर सवाल सौ उठे...
हँसकर हमने कह दिया आप के ख्वाबों के दाग हैं.....
3. बहुत खामोश होकर हम तुम्हें देखा करते हैं
कहते हैं कि इबादत" में बोला नहीं करते
4. सबको मिल गई अपनी कहानी मेरी शायरी में..
बस एक वो ही अनजान रहा जो हर अशर में था...
5. कह दो न इन हसरतों से कहीं और जा बसें,
इतनी जगह कहां है दिल ए दाग़दार में मेरे.!!
6. आज आँखें नम हो गईं तेरे बिना,
लफ्ज भी अधूरे रह गये तेरे बिना
रौशनी भी हुई महफिल भी सजी,
पर कुछ तो कमीं रह गई तेरे बिना
7. आशकी लिखें .......
या दिवानगी लिखें ......
या अपनी खामोशी लिखें .....
दिल के जज्बात अब अल्फाज नहीं पढ़ते ......
आखिर आज क्या लिखें .......
8. ये ना-मुमकिन है, कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं ,तुम ढूँढ लो हम जैसा।
9. दूरी तो जिस्मो की है..
रूह तो हमेशा तुझसे जुड़ी है..
10. सलीब_ए_हिज़्र से मुझको उतारता भी नहीं,
उसे_तलब भी है मेरी और मुझेको पुकारता भी नहीं....
Video on tareef Shayari for a beautiful girl
💗💗💗💗💗💗💗💗💗